आमागढ़ में बढ़ी वाइल्डलाइफ़ साइटिंग, रोमांच हुआ दोगुना
जयपुर। जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व के बाद अब आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व भी टूरिस्ट्स के लिए नया आकर्षण बनता जा रहा है। यहां पिछले कई दिनों से लगातार लेपर्ड, हाइना और अन्य वाइल्ड एनिमल्स की बेहतरीन साइटिंग हो रही है।
बीच ट्रैक में दिखे तीन लेपर्ड, पलभर को थम गया सफारी का रोमांच
शनिवार सुबह सफारी के दौरान आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में टूरिस्ट्स को बीच ट्रैक पर एक साथ तीन लेपर्ड दिखाई दिए।
इस दृश्य को देखकर महिला टूरिस्ट्स पलभर के लिए घबरा गईं, लेकिन ड्राइवर ने कहा मैडम घबराइए नहीं लेपर्ड कुछ नहीं करेंगे।
इसके बाद टूरिस्ट्स ने अपने मोबाइल से इस अद्भुत पल के वीडियो कैद किए।
लेपर्ड देखकर मजा आ गया, गुजरात से आए टूरिस्ट
गुजरात से आए टूरिस्ट ने बताया कि आमागढ़ सफारी ने उम्मीद से ज्यादा रोमांच दिया। उन्होंने कहा कि सफारी का अनुभव शानदार रहा और तीन लेपर्ड एक साथ देखना तो किसी सपने जैसा था।
अधिकारी ने दी जानकारी, आमागढ़ बन रहा नया हॉटस्पॉट
क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि झालाना की तरह अब आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में भी टूरिस्ट्स को वाइल्ड एनिमल्स की अच्छी साइटिंग मिल रही है, जिससे यहां सफारी का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है।
#NewsExpressRajasthan #AmagarhLeopardReserve #LeopardSighting #WildlifeIndia #JaipurSafari #AmagarhSafari #LeopardTrio #WildlifeExperience #IncredibleIndia #NatureLovers #WildlifePhotography #AdventureInTheWild #JhalanaAndAmagarh #SafariThrills #ExploreJaipur
