फसलों के नुकसान से राहत देने के लिए सरकार की बड़ी पहल
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश में वन्य प्राणियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की समस्या के समाधान के लिए एक अनोखा और देश का पहला अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में दक्षिण अफ्रीका की कंजरवेशन सॉल्यूशन टीम और वन विभाग मिलकर हेलीकॉप्टर और ‘बोमा ट्रैप तकनीक’ से कृष्ण मृग और नीलगायों को पकड़ रहे हैं।
कृष्ण मृग और नीलगायों का सुरक्षित पुनर्वास
अब तक 501 कृष्ण मृग और 59 नीलगायों को पकड़ा जा चुका है, जिन्हें सुरक्षित रूप से राष्ट्रीय उद्यानों और संरक्षित जंगलों में छोड़ा गया है। शुक्रवार को शाजापुर जिले के लाहौरी बड़ला गांव में बोमा लगाया गया, जहां से आसपास के गांवों लाहौरी, सिंगारचोरी, पिपलिया इंदौर, नया समाजखेड़ा, खोरिया, विकलाखेड़ी, मुल्लाखेड़ी, पिपलिया गोपाल, छजियाजीपुर, सनकोटा और बोपा का डेरा से नीलगायों को पकड़ा गया।
अभियान की निगरानी और भविष्य की तैयारी
अभियान की निगरानी शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव अभिरक्षक शुभरंजन सेन, चीता प्रोजेक्ट संचालक उत्तम शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई। वन विभाग ने इसके लिए एक समर्पित प्रशिक्षित दल बनाया है, जो दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ मिलकर इस तकनीक में दक्षता प्राप्त कर रहा है। आगे चलकर यह दल अपने स्तर पर भी ऐसे अभियान संचालित करेगा।
#NewsExpressRajasthan #WildlifeRescue #HelicopterMission #BomaOperation #ConservationInAction #SaveTheCrops #WildlifeIndia #MadhyaPradeshNews #EcoInitiative #LeopardAndDeer #SustainableFarming #NatureProtection #SouthAfricaCollaboration
