सिरोही में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र घोटाला मामला

चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर एसओजी करेगी जांच, दोषियों पर गिरेगी गाज

जयपुर। सिरोही जिले में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के गंभीर प्रकरण पर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर एसओजी को मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ करने के लिए पत्र भेजा गया है। सरकार ने साफ कहा है कि इस मामले में दोषी अधिकारियों और कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि 10 मार्च 2019 से 15 जनवरी 2024 तक सिरोही में डॉ. राजेश कुमार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO के पद पर कार्यरत थे। इस अवधि में फर्जी और संदिग्ध दिव्यांग प्रमाण पत्रों की शिकायतें सामने आने पर विभाग ने जांच कमेटी गठित की थी।

जांच में पाया गया कि कुल 7613 प्रमाण पत्र जारी किए गए, जिनमें से 5177 प्रमाण पत्र माइग्रेटेड आवेदनों के आधार पर केवल एक ही चिकित्सक द्वारा जारी किए गए हैं। अधिकांश प्रमाण पत्रों पर तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार के बजाय डॉ. सुशील परमार के हस्ताक्षर पाए गए हैं, जिससे इन दस्तावेजों की विश्वसनीयता पर संदेह गहराया है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर अब एसओजी को कार्रवाई के लिए प्रकरण सौंपा गया है, और सरकार ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

#NewsExpressRajasthan #SirohiScam #DisabilityCertificateFraud #HealthDepartmentRajasthan #FakeCertificates #SOGInvestigation #ActionAgainstCorruption #MedicalFraud #AccountabilityMatters #TransparentGovernance #GajendraSinghKhinvsar #RajasthanNews #IntegrityInAdministration #JusticeForAll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!