जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, अलवर सहित कई जिलों में प्रभावी कार्रवाई
जयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ सघन विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) ओ.पी. जैन और प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में चल रहे इस अभियान के तहत जीरो टोलरेंस नीति अपनाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई हो सके।
जयपुर से लेकर हनुमानगढ़ तक हजारों लीटर वॉश नष्ट, अवैध शराब जब्त, कई अभियोग दर्ज
प्रदेश के विभिन्न जिलों में आबकारी निरोधक दलों ने एक्शन मोड में कार्यवाही की।
जयपुर: त्रिलोकपुरा, बस्सी सिंडोली और सांभरिया क्षेत्र में कार्रवाई कर 52 लीटर हथकड़ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त।
उदयपुर: अहमदाबाद रोड पर कई टोल नाकों पर सघन जांच, भारी और हल्के वाहनों की तलाशी।
श्रीगंगानगर: खाट लबाना में 2700 लीटर वॉश और 8 कच्ची भट्टियां नष्ट।
हनुमानगढ़: अमरपुर थेड़ी में 6500 लीटर वॉश और 8 भट्टियां नष्ट, मोटरसाइकिल से अवैध शराब पकड़ी गई।
अनूपगढ़: 73 लीटर अवैध शराब जब्त, 400 लीटर वॉश और 5 भट्टियां नष्ट, एक आरोपी गिरफ्तार।
अलवर: रामगढ़ क्षेत्र में 2500 लीटर वॉश और 3 भट्टियां नष्ट, 2 अभियोग दर्ज।
बीकानेर: लूणकरणसर और नोखा क्षेत्र में नाकाबंदी, 288 देशी शराब के पव्वे सीज।
आबकारी आयुक्त नकाते ने कहा कि यह अभियान जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जारी है। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमित गश्त और नाकाबंदी के माध्यम से अवैध शराब पर सख्त नियंत्रण रखा जाए।
#NewsExpressRajasthan #ExciseDepartment #AntiLiquorCampaign #ZeroTolerance #RajasthanExcise #IllegalLiquorSeized #SafeFestivals #ExciseAction #RajasthanPolice #AntiSmugglingDrive #CleanAndSafeRajasthan
