जयपुर। उप मुख्य मंत्री दिया कुमारी द्वारा महिला पर्यटकों की सुरक्षा और सहायता के लिए पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए दिए गए निर्देशों की अनुपालना में राजस्थान के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर 19 महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।
प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव ने बताया कि राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटक सहायता बल (टैफ) में महिला सुरक्षा कर्मियों कर्मियों को तैनात किया गया है। जिसमें सहेलियो की बाडी एवं सज्जनगढ़ उदयपुर में 2, जैसलमेर किला में 2 एवं आमेर में 2, जलमहल में 2, हवामहल एवं जंतर मंतर दो-दो, अलबर्ट हॉल में 2, रेलवे स्टेशन में 2, बिड़ला मंदिर में एक सहित जयपुर में 15 सहित कुल 19 महिला कर्मियों को तैनात किया गया है।
#NewsExpressRajasthan #WomenSafetyFirst #SafeTourismRajasthan #EmpoweredWomen #DiyaKumariInitiative #TourismWithSafety #RajasthanTourism #TravelWithConfidence #WomenSecurityPatrol #IncredibleIndia #SafeTravels #WomenInUniform #SecureRajasthan #TouristFriendlyState #EmpoweringWomenInTourism #HerSafetyOurPriority #JaipurTourism #UdaipurTourism #JaisalmerFort #AmberFort #WomenPowerInAction
