1200 करोड़ रुपए का निवेश, 500 से अधिक रोजगार के अवसर, घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में होगी नई पहल, पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
जयपुर। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) ने घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को इलेक्ट्रिक बस निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन किया है। इस परियोजना में 1200 करोड़ रुपए का भारी निवेश होगा, जिससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह कदम राज्य को ई-मोबिलिटी हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा, और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेगा। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान राज्य सरकार और कंपनी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस परियोजना का क्रियान्वयन राज्य सरकार की उद्योगोन्मुख नीतियों और त्वरित भूमि आवंटन प्रणाली के कारण संभव हो पाया है।
मुख्य बातें:
1200 करोड़ रुपए का निवेश, 500 से अधिक रोजगार के अवसर, पर्यावरण संरक्षण और हरित परिवहन को मिलेगा बढ़ावा, राज्य सरकार की पारदर्शी नीतियों से तेज़ी से निवेश आकर्षित
#NewsExpressRajasthan #RajasthanElectricBuses #GreenTransport #SustainableMobility #E-MobilityHub #InvestInRajasthan #JobCreation #EcoFriendlyTransport
