हिज हाइनेस महाराजा सवाई भवानी सिंह की जयंती पर 25 श्रेणियों में वितरित होंगे प्रतिष्ठित पुरस्कार
जयपुर। जयपुर के सिटी पैलेस के प्रीतम निवास चौक में 22 अक्टूबर को ‘सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2025’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हिज हाइनेस ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह, MVC की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होगा।
इस समारोह में सामाजिक सेवा, संस्कृति, चिकित्सा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, विज्ञान, पत्रकारिता, खेल, आर्ट्स, हेरिटेज संरक्षण सहित कुल 25 विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट व्यक्तियों व संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।
यह आयोजन न केवल जयपुर की समृद्ध विरासत का प्रतीक है, बल्कि आधुनिक भारत में प्रेरणादायी कार्यों को पहचान दिलाने का माध्यम भी है।
#NewsExpressRajasthan #SawaiJaipurAwards2025 #JaipurHeritageHonours #RoyalRecognition #ExcellenceAwards #BhavaniSinghJayanti #CityPalaceJaipur #LegacyOfValor #CelebratingExcellence #RajasthanRoyalty #InspiringIndia
