जयपुर। दीपावली पर्व और गोवर्धन पूजा के अवसर पर पर्यटकों की अपेक्षाकृत कम आमद को देखते हुए राजस्थान सरकार के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने जयपुर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों के समय में अस्थायी परिवर्तन किया है।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए आमेर महल, राजकीय केंद्रीय संग्रहालय, हवामहल, जंतर-मंतर और नाहरगढ़ दुर्ग में पर्यटकों के लिए शाम 5 बजे के बाद अवलोकन बंद रहेगा। निदेशक डॉ. पंकज धरेन्द्र ने ये आदेश जारी किए हैं।
#NewsExpressRajasthan #JaipurTourism #DiwaliFestival #AmberFort #HawaMahal #NahargarhFort #RajasthanCulture #ArchaeologyDepartment #TourismUpdate #DiwaliInJaipur
