वन्यजीव चिकित्सक की देखरेख में इनका हुआ वैक्सीनेशन और माइक्रोचिपिंग, शावक साढ़े पांच महीने के हुए पूरे
जयपुर। नाहरगढ़ जैविक उद्यान में मंगलवार का दिन बेहद खास रहा, जब बाघिन रानी और उसके शावकों को कुछ समय के लिए ऑफ डिस्प्ले एरिया में छोड़ा गया। इस दौरान मां और शावक खुले माहौल में खेलते और इधर-उधर घूमते नजर आए।
वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि यह पहल उन्हें प्राकृतिक वातावरण में ढालने के उद्देश्य से की गई है ताकि वे भविष्य में स्वस्थ और सक्रिय रह सकें। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी शावकों का वैक्सीनेशन, डिवर्मिंग और माइक्रोचिपिंग की प्रक्रिया भी पूरी की गई है।
गौरतलब है कि 27 अप्रैल को बाघिन रानी ने पांच शावकों—दो नर और तीन मादा—को जन्म दिया था। अब ये सभी शावक साढ़े पांच महीने के हो चुके हैं। नाहरगढ़ जैविक उद्यान के अधिकारी इन शावकों को भविष्य में डिस्प्ले एरिया में दिखाने की योजना पर भी विचार कर रहे हैं, जिससे पर्यटक नन्हे बाघों की झलक देख सकेंगे।
#NewsExpressRajasthan #NahargarhBiologicalPark #TigerCubs #WildlifeConservation #JaipurWildlife #SaveTigers #NatureInAction #IndianWildlife #BigCatsOfIndia
