प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन ने ली उच्च स्तरीय बैठक, शहर में सफाई, सड़कों की मरम्मत को लेकर की चर्चा आवारा पशु और गंदगी की समस्या पर भी ध्यान देने के निर्देश
जयपुर। मॉनसून की मेहरबानी के बाद अब राजस्थान सरकार का फोकस प्रदेश की सड़कों पर साफ सफाई, उनकी मरम्मत और पौधारोपण के संरक्षण पर है। इसी को लेकर राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग ने शनिवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
शहर की सुंदरता के लिए पेड़-झाड़ियों की छंटाई पर दें ध्यान
राजेश यादव ने कहा कि मॉनसून के कारण शहर में जगह-जगह पेड़ और झाड़ियां बेतरतीब तरीके से बढ़ गए हैं, जिनकी छंटाई करना जरूरी हो गया है। ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे। उन्होंने मॉनसून में किए गए पौधारोपण के संरक्षण को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
सड़कों की मरम्मत अच्छे मैटेरियल से हो, ये तय किया जाए
राजेश यादव ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण शहर की सड़कों को भी काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकारी खुद टूटी सड़कों के मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग करें और तय करें कि मरम्मत कार्य में अच्छे पदार्थ का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि टूटी सड़कों से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस समस्या को जितना जल्द हो सके उतना जल्द खत्म किया जाए।
गंदगी और आवारा पशु की समस्या को करें खत्म
राजेश यादव ने अधिकारियों से कहा कि फील्ड पर उतर कर शहर की सफाई व्यवस्था का निरंतर जायजा लिया जाए। उन्होंने कहा कि गंदगी और आवारा पशु के कारण बाहर से आने वाले लोगों और विदेशी पर्यटकों में शहर की तस्वीर अच्छी नहीं जाती है। ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाए। साथ ही आवारा पशुओं की समस्या को खत्म करने पर फोकस किया जाए।
विभागों के साथ समन्वय बनाकर करें बेहतरीन काम
बैठक के दौरान DLB डायरेक्टर कुमार पाल गौतम ने अधिकारियों को कहा कि सभी कार्यों के दौरान विभिन्न विभागों के साथ समन्वय के साथ काम किया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर समस्या की पहचान करना और उसको समन्वय के साथ दूर करना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। ताकि हम देश में राजस्थान की एक अलग तस्वीर पेश कर सकें। इस महत्वपूर्ण बैठक में कलेक्टर जितेंद्र सोनी, रुक्मणि रियार आयुक्त, जयपुर ग्रेटर नगर निगम, अभिषेक सुराना, आयुक्त, जयपुर हेरिटेज नगर निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।