महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने दिए सफाई, सुरक्षा और सजावट के विशेष निर्देश
जयपुर। दीपावली पर्व को लेकर नगर निगम ग्रेटर जयपुर पूरी तरह तैयार है। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि इस बार दीपोत्सव के अवसर पर शहर के प्रमुख चौराहों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर 51 हजार गोमय दीपक जलाए जाएंगे। साथ ही, शहर को आकर्षक बनाने के लिए रंगोली और रोशनी की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी।
महापौर ने सभी जोन उपायुक्तों को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हॉपर्स के चक्कर बढ़ाकर कचरा संग्रहण को प्रभावी बनाया जाए, सी एंड डी वेस्ट हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और शहर में कचरे के खुले डिपो समाप्त किए जाएं ताकि दीपावली पर जयपुर पूरी तरह स्वच्छ और सुंदर दिखे।
डॉ. गुर्जर ने यह भी कहा कि जिन स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था नहीं है, वहां तत्काल लाइटिंग की जाए। सड़कों पर खुले सीवर हॉल और गड्ढों को भी जल्द भरवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने फायर सेफ्टी को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित करने, अवैध पटाखा दुकानों पर सख्ती बरतने और फायर विभाग के संसाधनों को अलर्ट मोड पर रखने के आदेश भी दिए ताकि दीपावली पर किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
#NewsExpressRajasthan #CleanJaipur #Diwali2025 #EcoFriendlyFestival #GomayDeepak #GreaterJaipur #SwachhBharat #GreenDiwali #FireSafety #UrbanBeautification #JaipurDiwaliCelebration
