आइसीए गैलरी की 17वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुई वार्षिक प्रदर्शनी ‘वर्च्यूसिटी’

देश के 65 से अधिक प्रतिष्ठित कलाकारों की कालजयी रचनाएं प्रदर्शित

जयपुर। भारतीय आधुनिक कला के अद्भुत उत्सव के रूप में, आइसीए गैलरी की 17वीं वर्षगांठ पर आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी ‘वर्च्यूसिटी’ ने कला प्रेमियों को एक अनोखा अनुभव प्रदान किया। इस प्रदर्शनी में भारत के 65 से अधिक दिग्गज और समकालीन कलाकारों की उत्कृष्ट कृतियों को पहली बार एक ही छत के नीचे प्रदर्शित किया गया।

प्रीव्यू इवेंट के दौरान शहर के सम्मानित अतिथियों ने आधुनिक भारतीय कला की इस भव्य यात्रा का साक्षात्कार किया। प्रदर्शनी में एम. एफ. हुसैन, जैमिनी रॉय, रामकिंकर बैज, भूपेन खखर, जोगेन चौधरी, कृष्ण खन्ना, और जहांगीर सबावाला जैसे महान कलाकारों की कृतियों के साथ परेश मैती, अर्पना कौर, माधवी पारेख और विवान सुंदरम जैसे समकालीन कलाकारों के कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया।

1930 के दशक की ऐतिहासिक पेंटिंग्स से लेकर आधुनिक प्रयोगात्मक शैलियों तक, प्रदर्शनी ने भारतीय कला की लगभग एक शताब्दी लंबी यात्रा को साकार किया। ‘वर्च्यूसिटी’ केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि भारतीय कला के विकास, संवेदना और विरासत का उत्सव थी। जिसने कलाकारों और दर्शकों के बीच संवाद का नया अध्याय रचा।

#NewsExpressRajasthan #VirtuosityExhibition #ICAGallery #ModernIndianArt #ArtOfIndia #MFHusain #JaiminiRoy #BhupenKhakhar #ContemporaryArt #IndianArtists #CulturalHeritage #ArtCelebration #JaipurEvents #ArtExhibition #Virtuosity2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!