‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हुआ पौधारोपण, डाक रैली से दिया गया वित्तीय समावेशन व महिला सशक्तिकरण का संदेश
जयपुर। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत जयपुर जीपीओ में गुरुवार को डाक रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल सुशील कुमार ने किया। इस अवसर पर डीपीएस (मुख्यालय) अनुब्रता संकरकुमार दास, एपीएमजी प्रतीक झाझड़िया, एपीएमजी जितेन्द्र कपूर, एपीएमजी देवेंद्र शर्मा और प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीणा सहित वरिष्ठ अधिकारी व डाककर्मी उपस्थित रहे।
कर्नल सुशील कुमार ने डाक विभाग की देश के विकास में महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद अधिकारियों ने डाक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जयपुर जीपीओ परिसर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पुनः जीपीओ लौटी।
रैली में बड़ी संख्या में डाककर्मियों ने भाग लिया। सुसज्जित मेल मोटर वाहनों पर डाक विभाग की सेवाओं सुकन्या योजना, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा, आधार सेवाएं आदि से संबंधित बैनर और स्लोगन लगाए गए, जिनसे वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।
रैली के पश्चात एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर सीपीएमजी कर्नल सुशील कुमार ने कहा कि डाक विभाग केवल संचार का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन का सशक्त मंच है।उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक दायित्व की दिशा में सभी को योगदान देने का आह्वान किया।
#NewsExpressRajasthan #NationalPostalWeek #IndiaPost #JaipurGPO #PostalRally #OneTreeForMother #EnvironmentalAwareness #WomenEmpowerment #FinancialInclusion #IndiaPostForChange #GreenInitiative
