किसानों की क्षमता बढ़ाने के लिए डेनमार्क रवाना हुआ राजस्थान का पहला कृषक दल

नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत वैश्विक तकनीकी ज्ञान से होगा कृषकों का सशक्तिकरण

जयपुर। राज्य सरकार की बजट घोषणा (2024-25) के बिंदु 124 के अंतर्गत किसानों की क्षमता वृद्धि के लिए आरंभ किए गए नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम का प्रथम चरण अब धरातल पर उतर चुका है। इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत डेनमार्क के लिए कृषक दल रवाना हुआ है।

कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान के प्रगतिशील कृषकों को कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन क्षेत्र में वैश्विक नवाचारों और तकनीकों से अवगत कराना है। पहले चरण में डेनमार्क और नीदरलैंड को दौरे के लिए चुना गया है। इजराइल को वर्तमान भूराजनीतिक परिस्थितियों के चलते इस चरण से बाहर रखा गया है।

38 प्रगतिशील कृषकों का यह दल 8 से 13 अक्टूबर तक डेनमार्क में रहेगा, जिसमें राज्य के विभिन्न कृषि संभागों के कृषक शामिल हैं। प्रस्थान से पूर्व दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।

कृषक दल का नेतृत्व कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा करेंगे। उनके साथ पशुपालन मंत्री जोरा राम कुमावत, पंचायत राज राज्य मंत्री ओटा राम देवासी, राज्य किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारी दल में शामिल हैं।

डेनमार्क में यह दल कृषि एवं डेयरी क्षेत्र के नवाचारों का अध्ययन करेगा और स्थानीय संगठनों से अनुभव साझा करेगा। दौरे से प्राप्त ज्ञान को राज्य में लागू करने योग्य तकनीकों व नीतियों के रूप में सिफारिश किया जाएगा, जिससे राजस्थान का कृषि क्षेत्र अधिक समृद्ध और टिकाऊ बन सके।

#NewsExpressRajasthan #RajasthanAgricultureMission #KnowledgeEnhancementProgram #FarmersEmpowerment #GlobalLearning #DenmarkVisit #InnovationInAgriculture #RajasthanFarmers #AgriDelegation #SustainableFarming #AgriInnovation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!