इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और राजस्थान पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की संयुक्त पहल
जयपुर। विश्व धरोहर जंतर मंतर के वैज्ञानिक यंत्रों के संरक्षण के लिए एक विशेष तीन दिवसीय परामर्श कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को जंतर मंतर स्मारक में होगा। इस कार्यशाला का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र #IGNCA नई दिल्ली के संरक्षण प्रभाग द्वारा राजस्थान पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सहयोग से किया जाएगा।
कार्यशाला का उद्घाटन पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक पंकज धरेंद्र करेंगे। उद्घाटन सत्र में IGNCA के अचल पाण्ड्या भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर विशेषज्ञ जंतर मंतर की स्थापत्य, ऐतिहासिक और वैज्ञानिक महत्ता पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
पहले दिन के सत्रों में डॉ. रीमा हूजा जयपुर शहर के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य और जंतर मंतर के संबंध पर व्याख्यान देंगी। जबकि स्मारक की अधीक्षक प्रतिभा यादव पत्थर व धातु यंत्रों के संरक्षण संबंधी चुनौतियों पर प्रकाश डालेंगी। डॉ. कैलाश राव, अर. शिखा जैन, मणियारासन और सारी सासाकी जैसे विशेषज्ञ विश्व धरोहर स्थलों के संरक्षण के विभिन्न तकनीकी पहलुओं, जोखिम मूल्यांकन और 3D प्रलेखन पर अपने विचार रखेंगे।
यह कार्यशाला 6 से 8 अक्टूबर तक जंतर मंतर के इंटरप्रिटेशन सेंटर में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य जंतर मंतर के दुर्लभ खगोलीय यंत्रों के संरक्षण हेतु एक प्रभावी कार्यप्रणाली विकसित करना है, जिससे यह धरोहर आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रहे।
#NewsExpressRajasthan #JantarMantarConservation #CulturalHeritage #IGNCA #RajasthanMuseums #JaipurHeritage #WorldHeritageSite #PreserveHistory #ArchitecturalConservation
