रणथम्भौर गणेश मंदिर, आमेर, नाहरगढ़ और द्वारिकाधीश मंदिर सहित कई स्थलों पर होंगे जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण के कार्य
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पर्यटन और धार्मिक स्थलों के विकास को नई रफ्तार दी है। वित्त विभाग ने पर्यटन विभाग को 22 करोड़ 93 लाख 12 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है, जिससे प्रदेश में हेरिटेज और धार्मिक पर्यटन को मजबूत आधार मिलेगा।
राजधानी जयपुर में हेरिटेज ट्यूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए नाहरगढ़ और आमेर में संरक्षण, जीर्णोद्धार और विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 37 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इससे जयपुर को एक आइकॉनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में और निखारा जाएगा।
सवाई माधोपुर के रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पर्यटन विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 6 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मंदिर तक सुगम मार्ग, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, सोलर पैनल और अन्य जनसुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा। वहीं राजसमंद के द्वारिकाधीश मंदिर में 1 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बारादरी, फूड कोर्ट, पार्किंग व परिसर के सौंदर्यकरण कार्य होंगे।
इसके अलावा प्रदेश के अनेक धार्मिक स्थलों जैसे बाड़मेर के रामदेवरा, जयपुर के माधोराजपुरा, पाली, सिरोही, उदयपुर और भरतपुर में भी करीब 15 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इन स्थलों पर जीर्णोद्धार, विद्युतीकरण, पेंटिंग, पार्किंग, ग्रामीण पर्यटन और जनसुविधाओं के विकास कार्य किए जाएंगे।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanTourism #HeritageDevelopment #ReligiousTourism #BhajanlalSharma #RanthanmbhoreTemple #AmberFort #NahargarhFort #DwarkadhishTemple #CulturalHeritage #TourismBoost #VibrantRajasthan #IncredibleIndia
