104.15 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है : दिया कुमारी

जोधपुर, लूणी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र के सालावास ग्राम पंचायत में 104.15 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे और विकास कार्यों की सराहना की।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ उनमें बोरानाडा-सालावास, बासनी सर-धुन्धाडा-जिला सीमा तक, गुढ़ा-भाण्डूकलां via मोगडा-सालावास-नन्दवान-हिरखेड़ा मार्ग शामिल हैं। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले दिनों में 400 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं भी धरातल पर उतरेंगी।

दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह तो केवल ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। हमारी सरकार के आधे कार्यकाल में ही सड़क, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और स्वास्थ्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।

उन्होंने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत चल रही जनसेवा गतिविधियों का भी उल्लेख किया और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही, जीएसटी दरों में कटौती से मिली राहत और महंगाई में कमी को रेखांकित किया। उन्होंने लोगों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की।

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक अतुल भंसाली, अरुण चौधरी, हमीर सिंह भायल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

#NewsExpressRajasthan #LuniDevelopment #DeputyCM #DiyaKumari #InfrastructureGrowth #RoadProjects #ViksitBharat #DoubleEngineSarkar #RajasthanProgress #SevaPakhwada #AtmanirbharBharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!