जयपुर/क्योटो। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर क्योटो में राजस्थान पर्यटन की ओर से आयोजित ब्लॉगर मीट और रोड शो ने जापान में राजस्थान की कला और संस्कृति का जादू बिखेर दिया। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की पहल पर पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियाड़ और एफएचटीआर के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में जापान के ब्लॉगर्स और इंफ्लुएंसर्स ने राजस्थान से जुड़ाव को और गहरा किया।
मधु राजस्थानी ने सिखाया घूमर
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मधु राजस्थानी रहीं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद जापान में राजस्थान की संस्कृति को फैलाने का संकल्प लिया। उन्होंने जापानी ब्लॉगर्स और अन्य अतिथियों को राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य सिखाया, जिसे बेहद सराहा गया।
कला, क्विज़ और लाइव डेमो
राजस्थान की ब्लॉक प्रिंटिंग और ब्लू पॉटरी कला का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया। वहीं, राजस्थान से जुड़े प्रश्नों पर आधारित क्विज़ शो भी आयोजित हुआ, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
‘जापान पर्यटन एक्सपो आइची’ का समापन
नगोया, आइची में आयोजित एक्सपो का रविवार को समापन हुआ। पब्लिक डे पर जापानी परिवारों ने राजस्थान स्टैंड पर बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की। लक्ज़री ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स और हेरिटेज होटल्स ने जापानी ट्रैवल एजेंट्स को विशेष रूप से आकर्षित किया।
जापानी मीडिया से संवाद
इस अवसर पर जापानी मीडिया से संवाद हुआ और व्यावसायिक बैठकों के जरिए राजस्थान की पर्यटन संभावनाओं को साझा किया गया। राजस्थान पवेलियन में जीवंत हस्तशिल्प प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया।
बढ़ेगा जापानी पर्यटकों का आगमन
एक्सपो के दौरान जापानी ट्रैवल एजेंट्स ने राजस्थान की स्थापत्य कला, संस्कृति और विविधता में गहरी रुचि दिखाई। इससे भविष्य में जापान से राजस्थान आने वाले पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanInJapan #GhoomarInKyoto #IncredibleRajasthan #JapanTourismExpo #PalaceOnWheels #CulturalExchange #VisitRajasthan #RajasthanTourism #GlobalCulture #HeritageJourney