आईसीए गैलरी में ‘बनारस: द सेक्रेड घाट्स’ समूह प्रदर्शनी का आयोजन
जयपुर। गंगा के घाटों की पवित्रता, बनारस की रात्रिकालीन शांति और शहर के रहस्यों को जब कला के रंगों से उकेरा गया, तो दृश्य एक आध्यात्मिक यात्रा जैसा प्रतीत हुआ। आईसीए गैलरी में शुक्रवार से शुरू हुई ग्रुप एग्ज़ीबिशन ‘बनारस: द सेक्रेड घाट्स’ में भारत के 5 राज्यों से आए 12 कलाकारों ने अपने 36 आर्टवर्क्स प्रदर्शित किए।
उद्घाटन विद्यासागर उपाध्याय, विनय शर्मा, मनीष शर्मा, अभिनव बंसल और आनंद एम. बेकवाड़ ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। प्रदर्शनी में ओडिशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र के कलाकारों ने भाग लिया। इस दौरान कैनवास पर मिनिमल संरचनाओं से लेकर पौराणिक प्रतीकों तक, गंगा और घाटों के रहस्यमय सौंदर्य को चित्रित किया गया।

क्यूरेटर हेम राणा, अमित शर्मा और रवि ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शनी में कलाकारों ने विविध माध्यमों इंक ऑन पेपर, ऐक्रिलिक ऑन कैनवास, मिक्स मीडिया और इंस्टॉलेशन के जरिए बनारस को स्थायित्व और अस्थायित्व के बीच जीवित सेतु के रूप में प्रस्तुत किया।
आर्टवर्क्स में परमेश पॉल की शिव-गंगा केंद्रित पेंटिंग्स, सुकांता दास की ज्योतिर्लिंग की पुनर्कल्पना, तृप्ति जोशी की अनुष्ठानिक प्रतीकों पर आधारित रचनाएँ और विवेक निम्बोलकर की रात्रिकालीन शांति विशेष आकर्षण रहीं। वहीं विनय शर्मा ने अपने चित्रों में पूर्वजों और सृजन के बीच संवाद प्रस्तुत किया।
अभिनव बंसल ने कहा कि जयपुर, जिसे ‘छोटी काशी’ भी कहा जाता है, और बनारस के आध्यात्मिक जुड़ाव को यह प्रदर्शनी और गहराई प्रदान करती है।
#NewsExpressRajasthan #BanarasTheSacredGhats #ArtExhibition #ICAGallery #BanarasOnCanvas #SacredGhats #SpiritualArt #ColorsOfBanaras #IndianArtists #CulturalHeritage #VaranasiThroughArt