नई दिल्ली। भारत की शान और विश्व प्रसिद्ध लग्ज़री ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का दूसरा टूर बुधवार नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। इस यात्रा में लगभग 30 पर्यटक शामिल हैं। जिनमें अमेरिका, मेक्सिको, रूस, इटली और भारत के पर्यटक शामिल हैं।
सात दिन की यात्रा में जयपुर का आमेर किला और जंतर मंतर, रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, चित्तौड़गढ़ किला, उदयपुर की झीलें, जैसलमेर का सोनार किला, जोधपुर का मेहरानगढ़ किला, भरतपुर का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और आगरा का ताजमहल शामिल हैं।
#NewsExpressRajasthan #PalaceOnWheels #LuxuryTravelIndia #RoyalJourney #IncredibleIndia #RajasthanTourism #HeritageTrain #UnforgettableExperience