आमेर महल में स्वच्छता अभियान : सांस्कृतिक पखवाड़े में दिया स्वच्छता का संदेश

बलिदान गेट और जलेब चौक परिसर में उच्च स्तरीय सफाई

जयपुर। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, राजस्थान द्वारा चल रहे सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को आमेर महल परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक के नेतृत्व में राजकीय कर्मचारी, सफाईकर्मी, होमगार्ड, निजी सुरक्षाकर्मी, गाइड तथा पर्यटक शामिल हुए। सभी ने मिलकर बलिदान गेट और उसके आसपास के क्षेत्र तथा जलेब चौक स्थित सार्वजनिक टॉयलेट्स की उच्च स्तरीय सफाई की।

अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया। साथ ही पर्यटकों से अपील की गई कि वे स्मारकों में कचरा इधर-उधर न फेंके, बल्कि केवल कचरा पात्र में ही डालें। वॉशबेसिन एवं यूरिनल में पान, गुटखा या तंबाकू के अवशेष न डालने की भी हिदायत दी गई।

इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि पर्यटक स्थलों की सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों की गरिमा बनाए रखने के लिए स्वच्छता सबसे जरूरी है। प्रशासन अकेला प्रयास नहीं कर सकता, जब तक पर्यटक भी जिम्मेदारी से सहयोग न करें।

सांस्कृतिक पखवाड़े के दौरान चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य न केवल धरोहरों की देखभाल है, बल्कि स्वच्छ भारत अभियान की भावना को भी आगे बढ़ाना है। आमेर महल में हुआ यह प्रयास आने वाले दिनों में अन्य स्मारकों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।

#NewsExpressRajasthan #CleanHeritage #AmberFort #SwachhBharat #CulturalFortnight #HeritagePreservation #CleanIndia #TouristAwareness #JaipurHeritage #KeepMonumentsClean #SustainableTourism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!