सरकार ने दिए सख्त निर्देश, जनता को मिलेगा सीधा लाभ, अधिकारी करेंगे निगरानी
जयपुर। जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के अनुसार 22 सितम्बर से जीएसटी 2.0 की नई कर दरें लागू होंगी। सरकार का लक्ष्य है कि कर दरों में हुई कमी का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंचे और बाजार में वस्तुओं व सेवाओं की कीमतों में यह प्रभाव स्पष्ट दिखे।
राज्य के मुख्य कर आयुक्त कुमार पाल गौतम ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसके लिए अधिकारियों को विभिन्न व्यापारिक संगठनों और प्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने यह भी तय किया है कि अधिकारी सीधे बाजार में जाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कर कटौती का असर वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों पर दिखे। इसके तहत, वस्तुओं की संशोधित एमआरपी की रिपोर्ट प्रत्येक माह विभाग को भेजना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए एक विशेष फॉर्मेट तैयार किया गया है, जिसकी समीक्षा अतिरिक्त आयुक्त स्तर पर हर सप्ताह की जाएगी।
#NewsExpressRajasthan #GSTReform #NewGSTRates #GST2Point0 #TaxRelief #ConsumerBenefit #TransparentMarket #EconomicReform #JaipurNews #IndiaEconomy #GovernmentInitiative