जयपुर। शहर में स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग, जयपुर नगर मंडल द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कलाकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शास्त्री नगर डाकघर में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा रहे।
विधायक शर्मा ने स्वच्छता को स्वस्थ, समृद्ध और सशक्त भारत की नींव बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ ‘स्वच्छ भारत मिशन’ अब जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने डाक विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इसने स्वच्छता के संदेश को नुक्कड़-नुक्कड़ तक पहुंचाकर अभूतपूर्व कार्य किया है।
कार्यक्रम में विधायक शर्मा ने उन कलाकारों को सम्मानित किया, जिन्होंने नुक्कड़ नाटकों के जरिए समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक समाज को जागृत करने का सशक्त माध्यम हैं और इन कलाकारों ने स्वच्छता की अलख जगाकर मिसाल कायम की है।
समारोह के अंत में प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने विधायक शर्मा का आभार जताया और विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डाककर्मी, जनप्रतिनिधि और कलाकार उपस्थित रहे।
#NewsExpressRajasthan #SwachhBharat #CleanIndiaCampaign #JaipurEvents #PostalDepartment #SocialChange #StreetPlay #CommunityAwareness #GopalSharma #SwachhtaHiSeva #InspiringInitiatives