पर्यटन को नई दिशा देने वाला आईएचएचए कन्वेंशन संपन्न

कासल कानोता में देशभर से जुटे 150 हेरिटेज होटेलियर्स, पैनल चर्चाओं और अवॉर्ड सेरेमनी ने बढ़ाया आयोजन का महत्व

जयपुर। कासल कानोता में इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) का 12वां एनुअल कन्वेंशन और 24वीं एनुअल जनरल मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन में देशभर से लगभग 150 हेरिटेज होटेलियर्स शामिल हुए।

पूर्व आईएएस और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन ललित के. पंवार ने समापन सत्र में बताया कि 82 प्रतिशत भारतीय पर्यटक हेरिटेज और फेस्टिवल टूरिज्म को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन का जीडीपी में योगदान यदि 5 प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत हो जाए तो देश में 4 करोड़ नए रोज़गार सृजित हो सकते हैं।

आयोजन के दौरान कई ज्ञानवर्धक सत्र हुए। ‘फ्यूचर ऑफ टूरिज्म’ विषय पर युवा होटेलियर्स ने डिजिटल टूल्स और वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी के महत्व पर चर्चा की। वहीं, ‘रिवाइविंग द डाइंग आर्ट एंड क्राफ्ट’ पैनल में वक्ताओं ने राजस्थानी संस्कृति, संगीत, व्यंजन और परिधानों को जीवित रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कन्वेंशन का आकर्षण रहा पहला ठाकुर रणधीर विक्रम सिंह मंडावा मेमोरियल अवॉर्ड, जो नीमराणा होटल्स के चेयरमैन अमन नाथ को प्रदान किया गया। इसके अलावा जीएसटी, ग्रामीण पर्यटन, होर्स सफारी और मार्केटिंग जैसे विषयों पर भी चर्चाएं हुईं।

आईएचएचए के संयुक्त सचिव पृथ्वी सिंह कानोता ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ आयोजन का समापन किया। यह सम्मेलन न केवल हेरिटेज पर्यटन को नई दिशा देने वाला साबित हुआ बल्कि भविष्य के पर्यटन उद्योग की संभावनाओं पर भी गहन विमर्श का अवसर बना।

#NewsExpressRajasthan #HeritageTourism #IHHAConvention #CulturalTourism #JaipurEvents #FutureOfTourism #SustainableTourism #HeritageHotels #IndianTourism #FestivalTourism #RajasthanHeritage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!