जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को अमर जवान ज्योति से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम #RSRTC की 160 नई ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसों का शुभारंभ किया। साथ ही जयपुर से काठगोदाम (कैंचीधाम, उत्तराखंड) के लिए सुपर लग्जरी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सुरक्षित, सुलभ और आधुनिक यातायात सुविधाओं का विस्तार प्रदेश की प्राथमिकता है।
यात्रियों को मिलेगा आराम और सुविधा
नवीन बसों का शुभारंभ राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप किया गया। जयपुर सहित प्रदेश के 12 बस डिपो-वैशाली नगर, विद्याधर नगर, शाहपुरा, हिण्डौन, दौसा, अजमेर, अजयमेरू, कोटपूतली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर और भीलवाड़ा को ये बसें उपलब्ध कराई गई हैं। मुख्यमंत्री ने इन बसों का पूजन कर उनका अवलोकन भी किया और बताया कि इससे यातायात के बढ़ते दबाव का समाधान होगा।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
जयपुर से काठगोदाम सुपर लग्जरी सेवा से बाबा नीम करौली धाम (कैंचीधाम) जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को सुलभ बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। गत वर्ष से अयोध्या, गोवर्धन, सालासर बालाजी, रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्रीकरणी माता और कैलादेवी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों तक बस सेवाएं शुरू की गई थीं।

कार्यक्रम में रही विशेष मौजूदगी
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधायक गोपाल शर्मा, आरएसआरटीसी की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह, परिवहन विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी, प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanProgress #PublicTransport #RSRTC #BlueLineExpress #LuxuryBus #CMBhajanlalSharma #KanchiDham #SafeTravel #ModernTransport #IncredibleRajasthan #BreakingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan