पर्यटन उद्योग के लिए नई राहें तय करेगी आरडीटीएम 2025, जयपुर में स्टेकहोल्डर्स मीट सम्पन्न

12 से 14 सितम्बर तक जयपुर में होगा राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट

जयपुर। राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट #Rdtm 2025 के पांचवें संस्करण की स्टेकहोल्डर्स मीट जयपुर के आईटीसी राजपूताना में सम्पन्न हुई। फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान #FHTR और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के विशेषज्ञ, इंडस्ट्री लीडर्स और प्रतिनिधि शामिल हुए।

मुख्य अतिथि पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने कहा कि राजस्थान सदैव भारत के पर्यटन अनुभव का केंद्र रहा है। राज्य घरेलू व विदेशी पर्यटकों की पसंद में शीर्ष पर है, jahan 7-8 प्रतिशत हिस्सेदारी दर्ज की गई। उन्होंने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को उद्योग से जोड़ने पर जोर दिया।

एफएचटीआर अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने पर्यटन को अनुसंधान और शिक्षा से जोड़ने का आह्वान किया, वहीं महासचिव सीए वीरेंद्र एस शेखावत ने संस्था की भूमिका पर प्रकाश डाला। पर्यटन विभाग की आयुक्त रूक्मणि रियार ने बताया कि 2019 से 2025 के बीच पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और एफएचटीआर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रभावी प्रतिनिधित्व किया है।

#NewsExpressRajasthan #OnlineNewsPortal #RajasthanBreakingNews #RDTM2025 #JaipurEvents #RajasthanTourism #TravelIndustry #HospitalitySector #TourismGrowth #FHTR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!