जयपुर। इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) 6-7 सितंबर को कासल कानोता में अपना 12वां एनुअल कन्वेंशन और 24वीं एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित करने जा रहा है। थीम ‘रोमांटिक हेरिटेज’ के तहत यह आयोजन देशभर के 150 से अधिक हेरिटेज होटेलियर्स को एक मंच पर लाएगा।
उद्घाटन राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी करेंगी, जबकि केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उद्घाटन सत्र में ‘रिवाइवल ऑफ हेरिटेज आर्किटेक्चर’ पर चर्चा और राजस्थान लोक संगीत पर डॉक्यूमेंट्री की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा होटल ऑपरेशंस और सोलर एज टेक्नोलॉजी पर भी विशेष सत्र आयोजित होंगे।
आईएचएचए ने केंद्र सरकार से विदेशी पर्यटकों पर जीएसटी हटाने की मांग की है। आईएचएचए महासचिव कैप्टन गज सिंह अलसीसर ने कहा कि इस कदम से इनबाउंड टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और भारत को एशियाई देशों से प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी। पिछले साल आईएचएचए की मांग पर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिल चुका है।
दूसरे दिन पैनल डिस्कशन और टॉक सेशंस होंगे। इनमें ‘पर्यटन का भविष्य’, ‘मार्केटिंग ट्रूली इंडिया’, ‘रिवाइविंग द डाइंग आर्ट एंड क्राफ्ट’, और ‘होर्स सफारी एंड रुरल टूरिज्म’ जैसे विषयों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम का समापन पृथ्वी सिंह कानोता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ होगा।
#NewsExpressRajasthan #HeritageTourism #IHHAConvention #IncredibleIndia #JaipurEvents #SustainableTourism #RomanticHeritage #LuxuryTravel #IndianCulture #CastleKanoata