मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को जयपुर में

24 देशों की सुंदरियां पहुंचीं पिंक सिटी, भारत दिखा रहा फैशन का जलवा

जयपुर। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को जयपुर में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में 24 देशों की सुंदरियां शामिल हैं, जिनमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, अमेरिका, वियतनाम और भारत जैसे देश शामिल हैं।

ग्लैमआनंद ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी भारत कर रहा है, जिसे फैशन जगत में देश के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक माना जा रहा है। मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर और आयोजन समिति के प्रमुख निखिल आनंद ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है। जयपुर की शाही संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर विश्व को आकर्षित कर रही है।

फाइनलिस्ट्स ने भी जयपुर की मेहमाननवाजी और विरासत की तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर अद्वितीय है और जीवन में एक बार जरूर देखने लायक है। प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। मीडिया को जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी सर्वेश कश्यप ने बताया कि अक्टूबर में भारत मिस टीन यूनिवर्स 2025 की मेजबानी भी करेगा, जिसमें करीब 75 देशों की प्रतिभागी शामिल होंगी।

#NewsExpressRajasthan #MissTeenInternational #JaipurEvents #GlobalFashion #BeautyWithPurpose #IndiaOnGlobalStage #PinkCityGlamour #InternationalPageant #TeenBeautyQueen #FashionInIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!