बेग़म परवीन सुल्ताना के स्वरों से होगी सांस्कृतिक श्रृंखला की शुरुआत
जयपुर। राजस्थान पर्यटन विभाग और स्पिक मैके की संयुक्त पहल ‘कल्चरल डायरीज – अनहद’ का आगाज 5 सितंबर 2025 को गुलाबी नगर में होगा। इस श्रृंखला की पहली प्रस्तुति में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की दिग्गज गायिका पद्मभूषण बेग़म परवीन सुल्ताना अपनी स्वर लहरियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। यह कार्यक्रम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शाम 7 बजे से आयोजित होगा।
राजस्थान की संस्कृति का नया अध्याय
पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियाड के अनुसार, कल्चरल डायरीज राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है। बेग़म परवीन सुल्ताना की प्रस्तुति इस पहल को अविस्मरणीय बनाएगी।
पद्मभूषण गायिका का गौरवशाली सफर
पटियाला घराने की प्रतिनिधि परवीन सुल्ताना को 1976 में पद्मश्री, 1998 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और 2014 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया। उनकी गायकी में खयाल, ठुमरी, दादरा और फ़िल्मी गीतों का अद्भुत संगम मिलता है। फ़िल्म कुदरत का अमर गीत हमें तुमसे प्यार कितना आज भी उनकी पहचान है।
पांच सितंबर की शाम जब वे रागों की साधना छेड़ेंगी, तो यह महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक यात्रा का नया अध्याय होगा।
#NewsExpressRajasthan #AnhadSeries #BegumParveenSultana #IndianClassicalMusic #JaipurEvents #CulturalDiaries #MusicLovers #HindustaniClassical #RajasthanCulture #LiveMusicExperience #SpicMacay