जिला प्रभारी मंत्री ने निकाली ऑनलाइन लॉटरी
जयपुर। राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के तहत जयपुर जिले के 4,905 वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा। मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत की मौजूदगी में ऑनलाइन लॉटरी निकालकर नामों की घोषणा की।
हवाई और रेल यात्रा दोनों का विकल्प
चयनित यात्रियों में 526 हवाई मार्ग से काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे, जबकि 4,379 रेल मार्ग से देशभर के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे हरिद्वार, अयोध्या, द्वारका, तिरुपति, वैष्णो देवी, जगन्नाथपुरी, महाकालेश्वर, रामेश्वरम आदि के दर्शन करेंगे।
सुविधा और सुरक्षा का पूरा इंतजाम
70 वर्ष से अधिक आयु वाले यात्री एक अटेंडेंट ले जा सकते हैं। यात्रा के दौरान चिकित्सा स्टाफ, सुरक्षा कर्मी और सरकारी कर्मचारी साथ रहेंगे। जिले से 11,378 आवेदन आए थे, जिनमें 18,423 यात्रियों ने पंजीकरण कराया।
इस अवसर पर देवस्थान मंत्री ने कहा कि यह योजना न केवल धार्मिक यात्रा है, बल्कि मेल-जोल और सामाजिक संबंधों को भी मजबूत करती है। प्रदेशभर में 56 हजार वरिष्ठ नागरिक इस योजना से लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला कलक्टर और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
#NewsExpressRajasthan #JaipurNews #SeniorCitizens #TirthYatra #FreePilgrimage #RajasthanGovt #FaithAndDevotion #SpiritualJourney #PilgrimagePlan #SeniorCitizenCare #GovernmentInitiative