जयपुर। राजस्थान फोटो फेस्टिवल के अंतर्गत ‘नज़र फोटोग्राफी एग्जीबिशन’ का दूसरा दिन फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए खास रहा। इस तीन दिवसीय आयोजन में 362 फोटोग्राफर्स की 680 तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। बड़ी संख्या में विजिटर्स और स्टूडेंट्स ने शिरकत की।
सोमवार को वाइल्डलाइफ़ फोटोग्राफी सेशन का आयोजन हुआ, जिसमें विशेषज्ञ सुरेंद्र सिंह चौहान ने छात्रों और दर्शकों को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस मौके पर स्व. चंद्रशेखर कुमावत की स्मृति में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किए गए। पत्रकार श्रेणी में कैलाश सोनी, जबकि वरिष्ठ फोटोग्राफर श्रेणी में रमेश वर्मा और सुभाष शर्मा को सम्मानित किया गया।
साहित्यिक रंग भरते हुए ‘नज़र-ए-मजलिस’ पोएट्री सेशन भी आयोजित हुआ, जिसमें हेरिटेज मेयर कुसुम यादव, रिटायर्ड आईपीएस समीर सिंह सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।
एग्जीबिशन की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि छात्र विशेष रूप से विंटेज कैमरों को देखकर उत्साहित हैं। यह आयोजन 26 अगस्त तक चलेगा और इसमें 12 राज्यों व 8 देशों के फोटोग्राफर्स हिस्सा ले रहे हैं।
#NewsExpressRajasthan #NazarPhotography #JaipurEvents #PhotographyFestival #WildlifePhotography #PhotoExhibition #RajasthanTourism #CreativeLens