कथक से लेकर नृत्य-नाटिका तक, कला और संस्कृति का संगम
जयपुर। साल्ट डांस एकेडमी एवं कलास्त्रोतम स्कूल ऑफ आर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘अद्वय 2025’ ने जवाहर कला केन्द्र के रंगमंच पर कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कथक गुरु सुभाष चन्द्र, ज्योति भारती गोस्वामी एवं डॉ. मेघेंद्र शर्मा रहे। जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति रही नृत्य-नाटिका चित्रांगदा- द वारियर प्रिंसेस। इसका निर्देशन संस्था की संस्थापक प्रेरणा कुलश्रेष्ठ ने किया। प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों को महाभारत की वीरांगना चित्रांगदा की गाथा से अवगत कराया गया। इसमें कलाकार आद्या, तानिया और रेखा ने उत्कृष्ट अभिनय और नृत्य से दर्शकों का मन जीत लिया। संगीत की जिम्मेदारी कुंदन कुमार, पवन शर्मा, शुभम और राहुल वालिया ने संभाली।
संस्था के संस्थापक भारत भूषण भारद्वाज, मायलाता भारद्वाज एवं राकेश कुमार कुलश्रेष्ठ ने सभी कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।