रामलला से जगन्नाथ धाम तक 12 दिनों की धार्मिक यात्रा, आईआरसीटीसी का विशेष पैकेज
जयपुर। भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखी पहल करते हुए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से पुरी गंगासागर अयोध्या धाम यात्रा की घोषणा की है। यह यात्रा 4 से 15 अक्टूबर तक आयोजित होगी और इसमें यात्रियों को 12 दिनों तक देश के कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा।
यह ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर और सवाई माधोपुर से यात्रियों को लेकर पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, जसडीह, गया, वाराणसी और अयोध्या के पवित्र स्थलों तक जाएगी। यात्रा के प्रमुख आकर्षणों में जगन्नाथ धाम, सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कालीघाट मंदिर, बैद्यनाथ धाम, महाबोधि मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, गंगा आरती और रामलला मंदिर शामिल हैं।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश सैनी ने बताया कि यह ट्रेन इकॉनमी, स्टैण्डर्ड और कंफर्ट केटेगरी में उपलब्ध होगी। किराया क्रमशः ₹24,560, ₹34,500 और ₹45,275 रखा गया है। यात्रियों को ट्रेन में एसी-नॉन-एसी यात्रा, आवास, भोजन, बस परिवहन और बीमा की सुविधा मिलेगी। साथ ही सरकारी-पीएसयू कर्मचारियों के लिए एलटीसी का लाभ भी उपलब्ध है।
यह पैकेज उन श्रद्धालुओं के लिए सुनहरा अवसर है जो एक ही यात्रा में इतने महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com, क्षेत्रीय कार्यालय (क्रिस्टल मॉल, जयपुर) या व्हाट्सएप नंबर 9001094705, 8595930998 पर संपर्क किया जा सकता है।
#NewsExpressRajasthan #BharatGauravTouristTrain #RamMandirDarshan #KashiVishwanath #JagannathPuri #GangaSagar #IRCTCTourism #AyodhyaDhamYatra #SpiritualJourney #SanatanDharmaYatra #BhavyaBharatYatra #RamLallaDarshan #IRCTCPackage #ReligiousTourism #KashiDarshan #GangaAarti