रोड, ट्रांसमिशन लाइन, पाइपलाइन और मोबाइल टॉवर से जुड़े मुद्दों पर विचार
राज्य वन्यजीव मण्डल की स्थायी समिति की पांचवीं बैठक
जयपुर। राज्य वन्यजीव मण्डल की स्थायी समिति की पांचवीं बैठक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग संजय शर्मा की अध्यक्षता में समिति कक्ष-1, शासन सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा परिचय कराया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा आज की बैठक का प्रस्तुतीकरण किया।
बैठक में वन्यजीव स्वीकृति के 22 नवीन प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिसमें 1 ऑफसी केबल, 1 पाईप लाईन, 3 मोबाईल टॉवर, 1 ट्रांसमिसन लाईन, 15 रोड के प्रस्ताव तथा 1 अन्य प्रस्ताव पर चर्चा की गई। साथ ही सभी प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई वन संरक्षण तथा विकास कार्यों दोनों को महत्वता को देखते हुए निर्णय लिए गए।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग संजय शर्मा ने निर्देश दिए कि 23 जून को हुई राज्य वन्यजीव मण्डल की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार शहर में समस्त महत्वपूर्ण स्थानों पर वन्यजीव क्षेत्रों एवं टाइगर रिजर्वों का प्रचार-प्रसार करने तथा वन्यजीव संरक्षण के संबंध में जागरूगता बढ़ाने के लिए होर्डिंग बोर्ड्स, साईनेजेज लगवाए जाएं।