सरकार 4 लाख युवाओं को देगी रोजगार
जयपुर। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, मां वाउचर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह मंगलवार को भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर हुआ।
जिसका सीधा प्रसारण वीसी के माध्यम से हुआ। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक सहित जिले की बहुसंख्यक जनता ने देखा।
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं विधि एवं विधिक कार्य विभाग मंत्री जोगाराम पटेल ने भी सम्बोधित किया।
सवाई माधोपुर प्रभारी मंत्री ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए सीधे ही लाभार्थियों के खाते में राशि का हस्तांतरण करने का अनूठा कार्य किया है। उन्होंने पीएम आवास योजना के माध्यम से जिन गरीब व्यक्तियों के पास स्वयं के आवास नहीं थे उन्हें भी आवास प्रदान कर उनके घर का सपना साकार किया।
उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ने सभी किसान भाईयों को 6-6 हजार रूपए देने की घोषणा की थी उसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 2 हजार रूपए बढ़ाकर प्रदेश के हर किसान के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है।
इस दौरान उन्होंने नव नियुक्त युवा कार्मिकों को नियुक्ति पत्र, पीएम आवास योजना ग्रामीण के प्रमाण पत्र, राजस्थान सहकार दुर्घटना बीमा योजना में स्वीकृत क्लैम राशि 10-10 लाख के 2 चैक मृतक सदस्य के नॉमिनी मुरारी लाल मीणा एवं गुल बाई को वितरित किए। वहीं नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट, मां वाउचर योजना का शुभारम्भ, कोलाड़ा-बौंली में 6 करोड़ 37 लाख राशि के 1.82 मेगावाट सौलर ऊर्जा संयंत्र, केलाड़ा-बौंली में 7 करोड़ 88 लाख की राशि के 2.25 मेगावाट सौलर ऊर्जा संयंत्र, वहीं सारसोप चौथ का बरवाड़ा में 4.94 करोड़ की लागत से 1.41 मेगावाट का सोलर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया।