कूनो से रणथंभौर तक: मादा चीता ज्वाला का सफल ट्रेंकुलाइज ऑपरेशन

रणथंभौर के पास दिखी ज्वाला

जयपुर। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से भटककर रणथंभौर के पास पहुंची मादा चीता ज्वाला को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित पकड़ लिया। ज्वाला आज सुबह बहारावंडा कला गांव के पास देखी गई, जहां उसकी मूवमेंट पर वन विभाग की नजर थी।

रेस्क्यू टीम की तत्पर कार्रवाई
मध्यप्रदेश से आई वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने रणथंभौर डीसीएफ डॉ. रामानंद भारकर और उनकी टीम की मौजूदगी में ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम ने मौके पर पहुंचकर ज्वाला को ट्रेंकुलाइज किया, जिससे उसे बिना किसी नुकसान के काबू में किया जा सका।

कूनो वापसी के लिए रवाना
ट्रेंकुलाइज के बाद ज्वाला को सुरक्षित पिंजरे में रखा गया और तुरंत मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन वन्यजीव संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ज्वाला अपने प्राकृतिक आवास में लौट सकेगी।

#NewsExpressRajasthan #CheetahJwala #KunoNationalPark #Ranthambore #ForestDepartment #WildlifeConservation #RescueOperation #MPForestDepartment #WildlifeRescue

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!