वरिष्ठ पशु चिकित्सक ने किया एक्स-रे, टूटा पाया बाईं ओर का केनाइन
जयपुर। झालाना लेपर्ड रिजर्व की मादा तेंदुआ ‘जलेबी’ के जबड़े में चोट के निशान मिलने पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे इलाज के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेस्क्यू सेंटर ले गए।
क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि निगरानी के दौरान मादा तेंदुआ जलेबी के जबड़े में चोट के निशान देखे। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत पिंजरा लगाया गया और 9 अगस्त को बघेरे को सफलतापूर्वक ट्रैप किया गया। इसके बाद उसे नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया। यहां वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने ट्रेंकुलाइज कर इसकी जांच की।
डॉ. माथुर ने परीक्षण में पाया कि बघेरे के बाईं ओर का केनाइन टूटा हुआ है। जांच के दौरान उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों के एक्स-रे किए गए। उपचार के बाद मादा तेंदुआ जलेबी को पुनः झालाना ले जाया गया। जहां उसकी निरंतर निगरानी की जा रही है।
#NewsExpressRajasthan #JhalanaLeopard #WildlifeRescue #LeopardJalebi #NahargarhBiologicalPark #WildlifeConservation #AnimalRescue #ForestDepartment #WildlifeProtection