राज्य में तीन दिनों में 332 फर्मों पर की गई कार्यवाही

5,77,500 रुपए का वसूला जुर्माना

जयपुर। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार के मध्यनजर चलाए जा रहे कंज्यूमर केयर अभियान में अन्तिम दिन 113 फर्मों पर विधिक मापविज्ञान अधिनियम के अन्तर्गत निरीक्षण किए गए। जिनमें से डिब्बा बंद वस्तुएं नियम के तहत 14 फर्मों पर तथा 59 फर्मों पर सत्यापन प्रमाण पत्र एवं सत्यापित बाट माप नहीं पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर टीमों द्वारा फर्मों के विरूद्ध मौके पर ही नोटिस जारी करने की कार्यवाही करते हुए 175000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

6 से 8 अगस्त तक चलाए गए कंज्यूमर केयर अभियान में कुल 332 फर्मों पर विधिक मापविज्ञान अधिनियम के अन्तर्गत निरीक्षण किए गए। जिनमें से डिब्बा बंद वस्तुएं नियम के तहत 64 फर्मों पर तथा 170 फर्मों पर सत्यापन प्रमाण पत्र एवं सत्यापित बाट माप नहीं पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर टीमों ने फर्मों के विरूद्ध मौके पर ही नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जाकर राशि 5,77,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!