सीकर। रक्षाबंधन के अवसर पर रेलवे सीकर से होते हुए हिसार-हड़पसर- हिसार सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04725 10 अगस्त को हिसार से सुबह 5:50 बजे रवाना होकर सुबह 10.40 बजे सीकर रुकते हुए सोमवार को सुबह 10.45 बजे हड़पसर (महाराष्ट्र) पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04726 सोमवार को शाम पांच बजे हड़पसर से रवाना होकर मंगलवार शाम 5.10 बजे सीकर पहुंचेगी।
5.15 पर रवाना होकर रात 10.25 पर हिसार स्टेशन पर पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, डकनिया तलाव, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, बड़ोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड़, वापी, बसई रोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड व पुणे स्टेशन पर भी ठहराव करेगी।