सचिवालय परिसर में पारंपरिक राखियों से लेकर स्वादिष्ट उत्पादों तक का आकर्षक संगम, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने किया मेले का शुभारंभ
7 जिलों से 14 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने दिखाई भागीदारी
बीकानेर की भुजिया, जोधपुर के बिस्किट और झालावाड़ की चादरें बनीं आकर्षण का केंद्र, लोक उत्पादों की ब्रांडिंग और विपणन को मिला उत्कृष्ट मंच
जयपुर। रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा शासन सचिवालय परिसर, जयपुर में तीन दिवसीय राखी मेले का आयोजन 6 से 8 अगस्त तक किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने किया। उन्होंने स्टॉल्स का अवलोकन कर महिला समूहों के उत्पादों की सराहना की।
इस अवसर पर गुहा ने कहा कि इस प्रकार के मेले महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए एक सशक्त विपणन मंच प्रदान करते हैं, जिससे उनकी आजीविका में सकारात्मक वृद्धि होती है।
मेले में जयपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर, राजसमंद, जोधपुर, झालावाड़ सहित 7 जिलों से आई महिलाओं द्वारा तैयार रंग-बिरंगी राखियां, स्वादिष्ट नमकीन, भुजिया, पापड़, अचार, गुलाबजल, शरबत, वुडन वर्क, चादरें व अन्य हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री की जा रही है।
मेले में राजीविका की ब्रांडिंग और आकर्षक पैकेजिंग के साथ प्रस्तुत उत्पाद ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं, जिससे महिला उद्यमिता को नया संबल मिल रहा है।