मुंबई से बॉबी देओल, अर्जुन कपूर और जिम्मी शेरगिल पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट

जयपुर एयरपोर्ट पर फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह, ‘एनिमल’ से ‘सिंघम अगेन’ तक के चर्चित चेहरे, किसी खास प्रोजेक्ट को लेकर पहुंचे गुलाबी नगरी

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें, एयरपोर्ट पर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

जयपुर। गुलाबी शहर जयपुर शनिवार को उस वक्त और भी रंगीन हो गया, जब बॉलीवुड के तीन चमकते सितारे बॉबी देओल, अर्जुन कपूर और जिम्मी शेरगिल जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आए। ये सभी अभिनेता एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से जयपुर पहुंचे और उनके आने की खबर मिलते ही फैंस में उनकी एक झलक पाने का उत्साह देखा गया।

बॉबी देओल हाल ही में सुपरहिट फिल्म एनिमल और अपनी आने वाली फिल्म बंदर को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं अर्जुन कपूर फिल्म सिंघम अगेन में अपने जबरदस्त खलनायक अवतार से चर्चा में हैं। जिम्मी शेरगिल हमेशा की तरह अपनी संजीदा और दमदार अभिनय शैली के लिए जाने जाते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, तीनों कलाकार किसी खास प्रोजेक्ट या इवेंट को लेकर जयपुर पहुंचे हैं, हालांकि उनके दौरे की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। एयरपोर्ट पर सितारों को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ ही पलों में उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। प्रशंसक इन सितारों से मिलने और सेल्फी लेने के लिए बेताब नजर आए।

बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने जयपुर के फिल्म प्रेमियों के लिए यह दिन यादगार बना दिया। शहर में अब यह चर्चा गर्म है कि आखिर इन सितारों का आगमन किस खास वजह से हुआ है। वर्ल्ड वाइड लग्जरी ट्रेवल्स के महेंद्र सिंह राजावत ने News Express Rajasthan के साथ सेलिब्रिटीज़ के विडियोज साझा किए।

#NewsExpressRajasthan #BollywoodInJaipur #BobbyDeol #ArjunKapoor
#JimmyShergill #JaipurAirportBuzz #StarsInPinkCity #JaipurWelcomesStars
#BollywoodMeetsJaipur #CelebritySpotting
#PinkCityVibes #FilmCityMoments
#JaipurDiaries #JaipurFilmyMode

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!