जयपुर। किले-महल देखने, झालाना और आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में सफारी का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों के लिए खास खबर है। एक अगस्त से आमेर महल पर्यटकों के लिए सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।
वन्यजीव प्रेमियों के लिए भी खबर सामने आई है। एक अगस्त से #JhalanaLepardReserve झालाना और आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में सफारी के समय में भी बदलाव किया गया है। दोनों जगह एक अगस्त से सुबह की सफारी 4.45 से 8 बजे तक होगी। साथ ही शाम को 4.30 से 7 बजे तक सफारी कर सकेंगे।
#NewsExpressRajasthan #BreakingNewsRajasthan #ForestNewsRajasthan #JhalanaLepardSafariTime #TrendingNewsRajasthan #TouristNewsUpdate #WildLifeTourism #WildNewsRajasthan