जयपुर। संयुक्त वन कर्मचारी संघ द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग आनंद कुमार का उनके नवीन पदस्थापन पर कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आनंद कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा उनके नेतृत्व में विभाग की प्रगति एवं कर्मचारियों के कल्याण की अपेक्षा व्यक्त की।
विभागीय समिति वन विभाग के महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया कि इस अवसर पर विभागीय समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव, सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवी सिंह, वाहन चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह, नरसी लाल सैनी, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सैनी एवं अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।