अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : आमेर महल में 500 लोगों ने लिया हिस्सा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण भी देखा

जयपुर। भारत पर्यटन जयपुर एवं राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आमेर किले के रामबाग परिसर में योग सत्र का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की इस साल की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य है। इस सत्र में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से लगभग 400 से 500 लोगों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव भाषण को देखा।

कार्यक्रम की शुरुआत पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक महानिदेशक राजेन्द्र कुमार भाटी तथा पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के उप निदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करने के साथ हुई। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा आमंत्रित ब्राजील के साओ पाओलो विश्वविद्यालय के योग प्रोफेसर डानिलो फोर्घिएरी सेन्टेला तथा अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता और बहुविषयक कलाकार कला कीर्ति विमुक्ति जयसुन्दरा ने भी भाग लिया।

योग प्रशिक्षिका कल्पना बामिल और उनकी टीम ने प्रतिभागियों के लिए विभिन्न योग अभ्यासों द्वारा हमारे दैनिक जीवन में शरीर, मन और आत्मा के लिए योग से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न पर्यटन संस्थाओं जैसे कि इण्डियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर आपरेटर्स, ट्रेवल एजेन्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया, इण्डियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर आपरेटर्स ऑफ इण्डिया, होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एण्ड टूरिज्म ऑफ राजस्थान, टूरिस्ट गाईड एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सदस्यों, फेसिलिटेटर्स और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इसके अलावा, इस अवसर पर राजस्थान के विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण स्थानों जैसे हवाई अड्डे, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, स्मारकों पर बैनर लगाए गए ताकि दुनिया भर में हर साल 21जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में जागरुकता पैदा की जा सके।

#Newsexpressrajasthan #Amerfort #Yogaday #Yoga2025 #Onlinenewsportal #Brekingnewsrajasthan #Trendingnewsrajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!