रंगमंच विधा के प्रतिभागी बच्चों ने दी प्रस्तुति
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र का रंगायन सभागार बुधवार को अनेक रचनात्मक रंगों से रंगा नजर आया जहां बच्चों ने अपनी कल्पनाओं से तैयार कहानियों को साकार किया। मौका रहा केन्द्र की ओर से आयोजित जूनियर समर कैंप की थिएटर क्लास के समापन समारोह के पहले दिन का। 8 से 17 वर्ष के 250 से अधिक बच्चों ने नौ ग्रुप्स ने बारी-बारी से यहां प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति 20 जून तक जारी रहेगी।
9 ग्रुप की कहानियां हुई साकार
बच्चों की कल्पनाओं का संसार कितना अनोखा होता है यह परिसर में कदम रखते ही होता है। यहां फोयर एरिया में बच्चों की ओर से बनाए गए न्यूज लेटर आगंतुकों का स्वागत करते हैं। अभिभावक बच्चों की प्रस्तुति को देखने को बहुत आतुर दिखे। सभी बच्चों ने जिस अनोखे अंदाज में अपने-2 ग्रुप का परिचय दिया इसमें सभी का जोश देखते ही बनता था। सबसे पहले चैटरबॉक्स की ने इरेजर की खातिरदारी नाटक पेश किया।