16वीं शताब्दी की महान वीरांगना हाड़ी रानी और आधुनिक युग की क्रांति AI का संगम जयपुर वैक्स म्यूजियम में

जयपुर। देश में पहली बार किसी म्यूजियम में #AI निर्मित रियलिस्टिक फिल्म हाड़ी रानी, पर्यटको को उनके वैक्स फिगर के साथ दिखाई जाएगी। पर्यटको को हाड़ी की रानी के जीवन के विलक्षण और वीरता भरे पलों की घटना को फिल्म के रूप में देखना एक अद्भुत अनुभव देगा। आठ मिनट की फिल्म हाडी रानी के जीवंत होने का अहसास कराएगी।

आज विश्व में AI तकनीक एक आधुनिक क्रांति का रूप ले चुकी है। हर क्षेत्र मे तरह तरह के विलक्षण प्रयोग हो रहे है, फिल्म निर्माण मे भी आर्टिफिशियल इंटेलिजंस का इस्तेमाल भरपूर किया जा रहा है। AI तकनीक का ऐसा ही उपयोग पहली बार देश मे नाहरगढ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम मे होने जा रहा है। म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि आज लोगो की रूचि, उनका टेस्ट, उनके विचार बड़ी तेजी से बदल रहे हैं, रफ्तार का जमाना आ गया है, लोगो का पेशेंस लेवल तीस सैकेंड की रील मे सिमट कर रह गया है, जरा बोर हुए अगले ही पल स्क्रोल कर दो।

हमने भी सोचा पर्यटको के म्यूजियम टूर को रोचक बनाने के लिए स्टेच्यू और सेट्स के अलावा भी कुछ अलग हटकर धमाकेदार करना होगा और यही सोच कर हम लोगो ने AI तकनीक के साथ प्रयोग करने का निर्णय लिया। महान वीरांगना परम वीर क्षत्राणी हाड़ी की रानी कहानी बहुत ही प्रेरणादायक और साहस भरी है सोलह साल की बाल उम्र में हाड़ी रानी ने औरंगजेब के खिलाफ़ युद्द के दौरान अपना कर्तव्य निभाते हुए स्वयं का शीश काट लिया और अपना राष्ट्र धर्म निभाया l

श्रीवास्तव ने बताया कि हूबहू वैक्स फिगर के शक्ल की हाडी रानी पर्दे पर जीवित हो गई। भव्यता भरे महल, विशाल सेना, रणभूमि, राजसी कास्टयूमस, कहानी से जुडे करैक्टर सब हमारी क्रियेटिव टीम की परिकल्पना और AI की तकनीकी सहयोग से जीवंत हो गए, किन्तु हमने महसूस किया कि AI का भी एक सीमित दायरा है, अभी जो वोयस डबिंग को लेकर जो टूल्स है वो क्षेत्रीय हिन्दी भाषा वाले करैक्टरस की आवाज के साथ न्याय नहीं कर पा रहा है हिन्दी भाषा की भावनात्मक ताकत को, तलफ्फुज की बारीकियों को पकडना AI टूल्स के लिए अभी मुश्किल है, इसलिए हमने डायलॉग डबिंग के लिए मुंबई के प्रोफेशनल डबिंग आर्टिस्टो की मदद ली।

पर्यटक 15 अगस्त से इस वीरता भरी ह्रदयविदारक कथा को एक विशेष बीस सीटर थियेटर में हाड़ी रानी के वैक्स फिगर के साथ जयपुर वैक्स म्यूज़ियम मे देख पाएंगे। अनूप ने बताया कि हमेशा से ही हमारा निर्णय रहा है कि जो भी म्यूज़ियम में स्टेच्यू लगे वो लोगों को प्रेरित करे, इसीलिए हमारी तलाश इतिहास के पन्नों में खोए सचमुच के रियल लाइफ हीरोज की रहती है जिसको देखकर आने वाली पीढ़ी इन्सपायर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!