जयपुर में खास क्षेत्रीय स्वाद और नवाचार का दो दिवसीय उत्सव
जयपुर। जयपुर के फूड लवर्स दो दिवसीय कलिनरी उत्सव में स्वाद और नवाचार के अनूठे संगम का लुत्फ उठा रहे हैं। इस अवसर के लिए विशेष रूप से क्यूरेट किया गया मेन्यू पारंपरिक भारतीय और क्षेत्रीय व्यंजनों को आधुनिक अंदाज में पेश कर रहा है। व्यंजनों की इस अनूठी श्रृंखला में निम्बू मसाला एवोकाडो, बनारसी आलू पापड़, मलाई पनीर रारा, चिली मिंट लच्छा परांठा, आम की कढ़ी, स्वीट कॉर्न की खिचड़ी और चिली बटर टोस्ट जैसे फ्लेवर्स शामिल हैं।
वहीं, मिठाइयों में साल्टेड चिक्की कुल्फी, चॉकलेट विद मोनैको क्रम्बल और चीनी मलाई टोस्ट विद हनीकॉम्ब मेहमानों को लुभा रही है। यह विशिष्ट डाइनिंग अनुभव जयपुर मैरियट होटल के सैफ्रॉन रेस्टोरेंट में आयोजित हो रहा है, जहां गुड़गांव व मुंबई के प्रसिद्ध ऑल-डे रेस्टोरेंट ‘कॉमोरिन’ का एक्सक्लूसिव पॉप-अप प्रस्तुत किया जा रहा है, जो अपने नवाचार के लिए प्रसिद्ध है। यह आयोजन 15 जून तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर जयपुर मैरियट होटल के जनरल मैनेजर, गौरव अरोड़ा का कहना है कि हमें जयपुर मैरियट होटल में इस विशेष पाक पॉप-अप के लिए कॉमोरिन की मेज़बानी करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है। भारतीय व्यंजनों को लेकर कॉमोरिन का नवाचारी दृष्टिकोण, अपने मेहमानों को बेहतरीन और यादगार डाइनिंग अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ खूबसूरती से मेल खाता है। इस अद्भुत कलिनरी अनुभव को जीवंत बनाने के लिए जयपुर मैरियट में सैफ्रॉन एक बेहतरीन पृष्ठभूमि प्रदान करता है।