वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत किया जन जागरूकता का आह्वान
जयपुर। पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरूवार को चित्तोड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ मंदिर मंडल, मंडफिया स्थित गौशाला परिसर में पौधारोपण, टीकाकरण व स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने गौशालाओं के संरक्षण और संवर्धन को सांस्कृतिक व धार्मिक जिम्मेदारी बताया तथा गौमाता की सेवा के लिए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
कुमावत ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सिंदूर के पौधे का रोपण कर पर्यावरण के प्रति जनसहभागिता बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जल संचयन आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
कार्यक्रम में कुमावत ने गाय को टीका लगाकर पशु स्वास्थ्य अभियान की भी शुरुआत की और जल सरोवर की साफ-सफाई कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि मंदिर मंडल द्वारा गौशाला में सांवलिया जी का एक छोटा मंदिर तथा गौमाता की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाए एवं सांवलिया जी परिसर में भी गौमाता की प्रतिमा लगाई जाए।