मुलाक़ात और बातों के बीच चला कविताओं का दौर
आहुति शुक्ला ने भगवान राम और राणा सांगा पर सुनाई कविता
जयपुर। अयोध्या की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आहुति शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात की। अयोध्या से आहुति शुक्ला उपमुख्यमंत्री से मिलने के लिए जयपुर पहुंची थी। जहां पर्यटन भवन में उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने आहुति से उनके स्कूल क्लास और जयपुर घूमने को लेकर सवाल किए, जिस पर आहुति ने बाल मुस्कान के साथ बहुत सहज जवाब दिए। आहुति ने उपमुख्यमंत्री को अपनी कविताओं के कुछ अंश सुनाएं, जिसमें भगवान श्री राम और महाराणा सांगा के 80 घावों का वर्णन किया गया था। उपमुख्यमंत्री ने आहुति को अपने आवास पर भोजन के लिए आमंत्रित भी किया।
अयोध्या की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आहुति शुक्ला ने की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाक़ात
