भोपाल। श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबियाई मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को उद्यान के खजूरी वन क्षेत्र में सफलतापूर्वक छोड़ा गया। यह वन क्षेत्र अहेरा पर्यटन क्षेत्र का हिस्सा है। इन 4 शावकों में 2 नर और 2 मादा शावक शामिल हैं। इन शावकों की उम्र 13 माह है। मादा चीता और उसके चारों शावक स्वस्थ हैं।
कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में 12 चीते हैं। वन क्षेत्र में दर्जन भर चीतों की उपस्थिति से पर्यटकों को सफारी के दौरान चीता देखने का अवसर मिलेगा।